Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

27 से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

Posted at: Apr 25 2018 6:07PM
thumb

मुंबई। बैंक से जुड़े अपने हर जरूरी काम को 27 तारीख यानी शुक्रवार तक निपटा लें। क्योंकि इसके बाद बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। दरअसल 28 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है। इसके बाद 29 को रविवार का अवकाश है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष पर सरकारी छुट्टी है। ऐसे में तीन दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।  
तीन दिन बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम में भी कैश इसके बाद ही डाला जाएगा। ऐसे में कैश की किल्लत पैदा हो सकती है। इसलिए बैंक से जुड़े जरूरी काम वक्त रहते निपटा लीजिए।  हालांकि अगर किसी वजह से शुक्रवार तक आप बैंक से जुड़े काम को नहीं निपटा पाए, तो आप डिजिटल लेनदेन के विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पास इसके बाद नेट बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के कई विकल्प हैं।
बता दें कि हाल ही में देश के कई राज्यों में एटीएम से रुपए नहीं निकल रहे थे। उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में कैश की किल्लत की शिकायतें मिली थी। इस कैश की किल्लत से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।