Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी - टिकटों पर मिल रही जबरदस्त छूट

Posted at: Nov 13 2018 12:21PM
thumb

नई दिल्ली। भारत में सबसे तेजी से विकसित हो रहे ट्रैवेल मार्केटप्ले स रेलयात्री ने त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों के लिये भारी छूट की पेशकश की है। लंबी दूरी के ट्रैवेल स्पेस में एक सुदृढ़ उपस्थिति के साथ इस बाजारस्थयल या मार्केटप्लेशस द्वारा ट्रेन यात्रा में इंटेलीजेंट ट्रैवेल सॉल्यूिशन्सह की पेशकश की जा रही है। रेलयात्री इस महाबचत फेस्टिव डिस्काउंट के अंतर्गत ट्रेन की टिकटों पर 375 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। हालांकिए फेस्टिव सीजन के दौरान छूट देना सामान्या हैए लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा जब भारत में ट्रेन की टिकटों पर इतनी बड़ी छूट दी जा रही है।
मनीष राठी सीईओ और सह-संस्थादपक, रेलयात्री ने कहा भारत में त्योहारों के समय काफी भीड़-भाड़ रहती है। हमने पिछले एक महीने में बुकिंग्स में दोगुनी वृद्धि देखी है। ट्रेन की टिकटों पर 375 रुपए की भारी छूट इससे पहले कभी भी किसी के भी द्वारा यात्रियों को नहीं दी गई है। रेलयात्री सर्विस रिफंड की अपनी तेज प्रक्रिया और टिकट बुक कराने की पारदर्शी एवं चरणबद्ध सिस्टम के लिए भी काफी मशहूर है। रेलयात्री का आॅफर यात्रियों के लिए एक डबल बोनस के रूप में आया है।
इसके तहत न सिर्फ आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है, बल्कि भीड़-भाड़ वाले इस सीजन में कन्फम ट्रेन टिकट भी दिया जा रहा है, जोकि लगभग असंभव है। इसके लिए बुकिंग नवंबर तक कराई जा सकती है और 31 मार्च 2019 तक यात्रा की जा सकती है। रेलयात्री द्वारा सभी ट्रेनों एवं बसों की टिकटों पर महाबचत सेल का यह आॅफर बेहद आकर्षक है।