Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

बजरंग पुनिया ने रचा इतिहास, 65 किग्रा वर्ग में नंबर 1 पहलवान बने

Posted at: Apr 18 2019 3:00PM
thumb

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में फिर से दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये हैं। बजरंग पिछले साल भी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग की रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच थे लेकिन बाद में दूसरे स्थान पर चले गये थे। बजरंग ने 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया था। हरियाणा के इस पहलवान के 58 अंक है और वह रूस के दो पहलवानों से आगे हैं। रूस के अखमद चैकेव 41 अंकों के साथ दूसरे और नेचिन कुलर 32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
फ्री स्टाइल वर्ग में भारत के सुमित 125 किग्रा के सुपर हैवीवेट वर्ग में 20 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। ग्रीको रोमन शैली में भारत का कोई भी पहलवान किसी भी वर्ग में टॉप 10 में शामिल नहीं हैं। महिला फ्री स्टाइल में भारत की चार पहलवानों को अपने अपने वर्गा के टॉप 10 में जगह मिली है। रितु 50 किग्रा वर्ग में 20 अंकों के साथ 10वें, विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पूजा ढांडा 57 किग्रा में 25 अंकों के साथ छठे, सरिता 59 किग्रा में 30 अंकों के साथ चौथे और रितु 65 किग्रा में 20 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।