Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

रिजिजू ने उभरती महिला एथलीटों को किया सम्मानित

Posted at: Jan 25 2020 1:57AM
thumb

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर भारतीय महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, मंजू रानी, जिमनास्ट सृष्टि मनचंदा, मलिका कुलश्रेष्ठ और ट्रैक साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल को सम्मानित किया। इन महिला एथलीटों ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और देश के लिए पदक जीते हैं। मंजू ने 2019 में आईबा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था जबकि त्रियाशा ने पिछले वर्ष स्प्रिंट और टाइम ट्रायल एशिया ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। त्रियाशा उस जूनियर महिला टीम का भी हिस्सा थी जिन्होंने यूसीआई विश्व रैंकिंग चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

इस अवसर पर युवा एथलीटों ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर एक स्ट्रीट प्ले भी किया जिसमें पीवी सिंधू, एमसी मैरीकॉम और हिमा दास की उपलब्धि को दर्शाया गया। रिजिजू ने कहा,‘‘हमारी महिला एथलीट एशियाई खेलों, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करती है। महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पदक जीतती है। इसलिए मैंने सभी खेल ट्रैनिंग सेंटर से पुरुषों और महिलाओं को एक जैसी सुविधा मुहैया करना के लिए कहा है।’’  उन्होंने कहा,‘‘मैंने इसके साथ ही पुणे में स्थित आर्मी स्पोर्टस इंस्टीट्यूट को महिलाओं के लिए ट्रैनिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए भी कहा है। मैं इस अवसर पर देश भर की सभी महिला एथलीटों का धन्यवाद देता हूं।’’