Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

अन्‍य

पाकुड़ से 2300 किलो विस्फोटक बरामद

Posted at: Apr 20 2019 7:58PM
thumb

पाकुड़।  झारखंड के पाकुड़ जिले में पकुरिया थाना क्षेत्र के डोमनगड़यिा गांव से वन विभाग की टीम ने 2300 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) जब्त की है। वन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि जंगल से लकड़यिों की तस्करी कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार कार्रवाई करने के उद्देश्य से इस इलाके में वाहनों की जांच शुरू की गई। सिंह ने बताया कि इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन के चालक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन गाड़ी से कूदकर भाग गया। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छुपाकर रखा गया 2300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त कर लिया गया। इसके बाद सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन और विस्फोटक को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।