Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया

Posted at: Jan 28 2020 3:29PM
thumb

शिलांग। मेघालय सरकार ने चीन में 80 लोगों की जान लेने वाले और सार्स वायरस से मिलते-जुलते  कोरोना वायरस के मद्देनजर एक स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक ने उमरोई हवाई अड्डे के अधिकारी को लिखे एक पत्र में उमरोई हवाई अड्डे के प्राधिकरण को सचेत करते हुए कहा है कि अगर कोई यात्री चीन के वुहान शहर से आ रहा है या किसी को यात्रा के दौरान बुखार, खाँसी और सांस की बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो वह स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करे। चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है और इससे जुड़े 2,800 मामले दर्ज किये गये हैं। कोरोना वायरस वायरसों का एक समूह है जो इंसानों और चिड़ियों में बीमारी का कारण बनता है।