Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

अनुसूचित जाति के किसानों को मिलेंगे 50 प्रतिशत सब्सिडी पर स्प्रे पम्प : दलाल

Posted at: Jul 10 2020 3:51PM
thumb

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अगामी खरीफ फसल के मद्देनजर अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्र बैटरी चलित स्प्रे पम्प पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। दलाल ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
 
उन्होंने बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति से सम्बधित किसान 10 से 31 जुलाई तक विभागीय पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत कृषि यंत्र बैटरी चलित स्प्रे पम्प पर कुल लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रुपए जो भी कम हो अनुदान दिया जायेगा। यह लाभ ‘पहले आओं, पहले पाओं’ आधार पर और उन्हीं अनुसूचित किसानों को दिया जायेगा जिन्होंने इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ नहीं लिया है।