Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

पंजाब

पंजाब : नशा पीड़तिों के लिए इलैक्ट्रीशियन का पाठ्यक्रम शुरू

Posted at: Mar 2 2019 7:16PM
thumb

जालंधर। पंजाब के जालंधर में नशा प्रभावित लोगों के पुनर्निवास के लिए जिला प्रशासन की ओर से मोबाईल रिपेयर और इलैक्ट्रीशियन का पाठयक्रम शुरू किया गया है। उपायुक्त वंरदर कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि नशा मुक्ति केन्द्रों पर नशा पीड़तिों का इलाज करने के बाद उन्हें स्व:रोजगार के योग्य बनाने के लिए गांव शेखे  में चल रहे सरकारी नशा मुक्ति और पुनर्निवास केन्द्र पर उक्त पाठयक्रम शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि  यह पाठ्यक्रम तीन महीने का होगा और केंद्र में नशे से ग्रसित लोगों को विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वह अपना जीवन निर्वाह करने के समर्थ बन सकें। श्री शर्मा ने कहा कि जो नौजवान नशा छोडने के लिए के इलाज अधीन हैं, उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वह अपना पूर्णरूप से इलाज करवा कर अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नशीले  पदार्थों के सेवन को खत्म करने के लिए शुरू किये गए कार्यक्रम डैपो, बड्डी आदि से लोगों में जागरूकता आई है जिसके सार्थक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैर सरकारी संस्थाओं के साथ सहायोग कर कंप्यूटर, प्लंबर आदि के कार्य के लिए तीन महीने का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।