Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

पंजाब

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, जानिए बजट के बारे में

Posted at: Mar 19 2018 5:26PM
thumb

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार को को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरंभ होगा ।

विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के अनुसार बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा । सदन की कुल नौ बैठकें होंगी । दोपहर ग्यारह बजे राज्यपाल का अभिभाषण के बाद दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । वर्ष 2018-19 का बजट 24 मार्च को सदन में पेश किया जायेगा ।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव 21 मार्च को पेश किया जायेगा जिसके बाद इस पर चर्चा होने की संभावना है । इस प्रस्ताव पर बहस अगले 2 दिन तक चलेगी। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण अवकाश रहेगा। वर्ष 2016-17 की भारत के कंपट्रोलर और ऑडीटर जनरल की रिपोर्टों (सिविल, व्यापारिक), वर्ष 2016-17 के पंजाब सरकार के वित्तीय लेखा और वर्ष 2016-17 की विनियोजन लेखे की रिपोर्ट 24 मार्च को सुबह 10 बजे सदन के पटल पर रखी जायेंगी ।

बजट अनुमान संबंधी बहस 26 मार्च को बाद दोपहर 2 बजे शुरू होगी और यह अगले दिन भी जारी रहेगी। बजट अनुमानों संबंधी मांगों पर बहस और वोटिंग अगले दिन होने की संभावना है । वैधानिक कामकाज 28 मार्च को होंगे। इसके बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जायेगा।