Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

पंजाब

मतदान के दिन प्रेस कांफ्रेंस करके जाखड़ ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

Posted at: May 28 2018 4:49PM
thumb

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शाहकोट हलके में मतदान के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से बुलायी गई प्रेस कांफ्रेस पर आपत्ति जताते हुये इसे चुनाव आचार संहिता का सीधे -सीधे उल्लंन बताया है ।

पार्टी के वरिष्ठ उप प्रधान एवं प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने यहां कहा कि प्रेस कांफ्रेंस का कुछ चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया है। मतदान के दिन ऐसा करके वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास बताया है। उन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा चुनाव आयोग को की है। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन पर इसकी जानकारी भी दी कि पंजाब भवन का मतदान के दिन दुरूपयोग किया गया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। डॉ. चीमा ने आरोप लगाया कि प्रेस कांफ्रेंस करने के पीछे जाखड़ का मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे का पता चलता है।