Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

राजस्थान

राजस्थान के लिंगानुपात में 52 अंकों का सुधार

Posted at: Feb 18 2018 5:19PM
thumb

जयपुर। राजस्थान में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत चलाये गये डिकॉय अभियान के चलते  प्रदेश के लिंगानुपात में 52 अंकों का सुधार हुआ है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि लिंगानुपात सुधार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे डिकॉय आपरेशनों के अध्ययन से यह स्थिति स्पष्ट हुयी है। उन्होंने बताया कि  गत तीन सालों में प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन के तहत 106 डिकॉय ऑपरेशन हुये जिनमें 65 चिकित्सकों सहित 253 लोगों को अभी तक जेल की हवा खानी पड़ी है।
लिंलग जांच करते पकडे गये 65 चिकित्सकों के अलावा 188 लोग ऐसे भी पकड़े गए हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। इस प्रकार राजस्थान के 40 डॉक्टर व अन्य राज्यों के 25 डॉक्टर कानून की गिरफ्त में आए हैं। इस कार्रवाई के चलते प्रदेश के लिंगानुपात में 52 अंकों का सुधार हुआ है।