Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

धर्म

परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है ‘गुड फ्राईडे’

Posted at: Apr 19 2019 4:43PM
thumb

नई दिल्ली। ईसाई धर्म के प्रवर्तक भगवान यीशु मसीह का बलिदान दिवस ‘गुड फ्राईडे’ शुक्रवार को पूरी परंपरागत श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है। गिरजाघरों में विशेष सामूहिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया है और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर जारी एक संदेश में कहा है, ‘‘आज के दिन हम जीसस क्राइस्ट के बलिदान का स्मरण करते हैं। उनका जीवन, उच्च विचार और असाधारण साहस बहुत लोगों के लिए शक्ति का स्रोत हैं।

उनकी शिक्षायें विश्व को अन्याय एवं असमानता से मुक्त करने पर जोर देती हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ इस गुड फ्राईडे को आप में से प्रत्येक को शांति और सुकून मिलें।’’ इससे पहले उन्होेंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘यीशु मसीह ने दूसरों की सेवा और समाज से अन्याय, दर्द और दुखों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज गुड फ्राईडे पर इंसानियत की राह दिखाने वाले यीशु को नमन।’’