Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

शाम के समय भूलकर भी ना करे ये काम

Posted at: Apr 16 2019 3:34PM
thumb

हमारी लाइफ में दिन से लेकर रात को सोने तक कई ऐसे काम होते हैं जो शाम को छोड़ कर अन्य किसी भी समय पर किए जा सकते हैं। शास्त्रों की माने तो कुछ ऐसे काम भी हैं जो शाम के समय नहीं किये जा सकते है। अगर इनको जिस घर में अथवा व्यक्ति के द्वारा किए जाएं तो उस से लक्ष्मी सहित सभी देवी-देवता मुंह मोड़ लेते हैं।
 
वैसे तो कभी भी किसी की निंदा अथवा बुराई नहीं करनी चाहिए लेकिन शाम को इस बात का विशेष ध्यान रखने की अवश्यकता है।
 
कभी भी शाम को तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही उसके पत्ते तोड़ने चाहिए लेकिन दीपक अवश्य अर्पित करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
 
शाम को झाड़ू न लगाएं। ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और नकारात्मकता रह जाती है। जिससे दरिद्रता का वास होता है।
 
शाम के समय घर का वातावरण धार्मिक और पवित्र बना कर रखें। स्त्री हो या पुरूष संबंध न बनाएं।
 
क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। क्रोध करने वाला स्वयं तो दुखी होता ही है साथ में आस-पास का माहौल भी बिगाड़ देता है। शाम के समय लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करने आती हैं और ऐसे में आप अशांत होंगे तो लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा नहीं बरसाएंगी।
 
पढ़ाई करने के लिए सुबह का समय सबसे उपयुक्त है लेकिन शाम के वक्त पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।