Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

रविवार को करें इन उपाय से सूर्य भगवान खुश दूर होगी सभी परेशानी

Posted at: Aug 18 2019 2:24AM
thumb

ज्योतिष के अनुसार हर एक दिन का अपना अपना स्वामी है। कहा जाता है रविवार को सूर्य भगवान का दिन माना गया है रविवार के दिन भगवान सूर्य का विधिवत तरीके से पूजन करने से भगवान सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होती है। कई बार तमाम कोशिश और कड़ी मेहनत के बाद भी न तो धन मिल पाता है और ना ही उसकी बचत हो पाती है। रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा अवश्य करें रविवार के दिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, काले तिल दान करें। शिव जी की कृपा से अवश्य लाभ मिलेगा रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से बड़ी-बड़ी बलाएं टल जाती हैं। इस उपाय से वाधाओं से मुक्ति मिलेगी। रविवार के दिन तांबे या अन्य सिक्के को बहते पानी में बहा दें। रविवार के दिन चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं। रविवार के दिन लाल कपड़े में बांधकर गेहूं और गुड़ दान करें। रविवार के दिन सुबह सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं। घर में सुख-शांति के लिए रविवार के दिन हरिवंश पुराण का पाठ करें, अति लाभ होगा।
 
सरकारी नौकरी चाहिए हो तो रविवार के दिन तांबे के दो बराबर टुकड़े लेकर एक टुकड़े को मन में कोई संकल्प लेकर बहा दें। दूसरा टुकड़ा अपने पास रख लें मनोकामना शीघ्र पूरी होगी। रविवार के दिन दिल की बीमारी, पेट रोग, आंखों की बीमारी, धन हानि से बचने के लिए तांबा और गेहूं का दान करना लाभकारी होता है। रविवार के दिन गुड़ या मिठाई खाकर पानी पीएं इसके बाद ही कोई कार्य आरंभ करें। रिववार के दिन तुलसी को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें। ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। रविवार के दिन किसी गरीब को काले कंबल का दान करें लाभ मिलेगा। रविवार को लाल वस्तुओं का दान करना चाहिए। गुड़, कमल के फूल,लाल वस्त्र व चंदन आदि का भी दान करना चाहिए सूर्य देव का वैदिक मंत्र ऊं घृणि सूर्याय नम: