Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत - SC ने आजीवन बैन हटाया

Posted at: Mar 15 2019 11:59AM
thumb

नई दिल्ली। क्रिकेटर श्रीसंत और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज इस पूर्व गेंदबाज पर लगा आजीवन प्रतिबंध खत्म कर दिया है। इस मतलब श्रीसंत एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर उतर कर खेल पाएंगे। इसके अलावा कोर्ट ने बीसीसीआई की कमेटी को तीन माह के भीतर श्रीसंत पर कार्रवाई को लेकर दोबारा विचार करने का आदेश भी दिया है। 
बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग के तहत श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध भले ही खत्म हो गया है लेकिन वह अभी खेल नहीं पाएंगे। अदालत ने कहा कि बीसीसीआई श्रीसंत का भी पक्ष सुने। अदालत ने ये भी कहा कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है। इस फैसले के बाद श्रीसंत खुद मीडिया के सामने आए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया।
अपने वकीलों का शुक्रिया अदा किया। श्रीसंत ने कहा कि वो मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें कि 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम सामने आया था। पुलिस जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। लेकिन बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।