Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

भारतीय फुटबॉल सोई हुई ताकत: स्टिमैक

Posted at: May 25 2019 12:24AM
thumb

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के नये कोच इगोर स्टिमैक ने टीम का पदभार संभालने के बाद कहा है कि भारतीय फुटबॉल सोई हुई ताकत है और इस देश में फुटबॉल को लेकर अपार संभावनाएं हैं। स्टिमैक ने एएफसी एशियन कप में भारत के प्रेरक प्रदर्शन को देखते हुए यह टिपण्णी की है। उन्होंने 15 मई से टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना पदभार संभाला हैं। कोच बनने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में स्टिमैक ने कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल एक सोता हुआ शेर है और युवाओं के जुड़ने से इस खेल को बेहतर करने के बहुत सारे अवसर हैं। युवा खिलाड़ी सीनियर टीम में शामिल होने के लिए बेताब हैं और मैं खिलाड़ियों की तकनीकी प्रतिभा से खुश हूं। हम बहुत कुछ कर सकते है और मैं राष्ट्रीय और अंडर 23 टीम के अच्छे भविष्य की उम्मीद कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी समिति द्वारा मुझे मौका दिया जाने से मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं।

हम युवा खिलाड़ियों के साथ खेल में सुधार ला सकते है और अच्छे नतीजे हासिल कर सकते हैं।’’ फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने को लेकर स्टिमैक ने कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल टीम का प्रमुख उद्देश्य फीफा विश्वकप में खेलने का है और यह सपना पूरा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता। हमें इस सपने को पूरा करने के लिए हर दिन सीखने की इच्छाशक्ति दिखानी होगी तथा अधिक पेशेवर होना होगा।’’ भारतीय टीम के कोच ने कहा, ‘‘फीफा विश्वकप में खेलना एक सपना होता हैं। भारत ने इतिहास में अच्छा फुटबॉल खेला है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अगर हम लम्बे समय तक काम करते है तो हम जरूर इस सपने को पूरा करेंगे।’’ क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी ने दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री की प्रशंसा की और उन्हें युवाओं के लिए आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि सुनील ने बहुत मुकाबले खेले हैं और गोल किये हैं। हालांकि उन्हें भी टीम में जगह के लिए संघर्ष करना होगा। गौरतलब है कि स्टिमैक हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गए हैं तथा उनका पहला कार्य थाईलैंड में होने वाले किंग्स कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन में इजाफा करना होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 1 जून को कराकाओ के खिलाफ खेलेगा।