Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

क्रिकेट को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने लिया ये बड़ा फैसला

Posted at: Jun 12 2019 2:35PM
thumb

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ट्वेंटी20 महिला बिग बैश लीग को पुरूषों की लीग से इतर अलग समय में करवाने का फैसला किया है। अभी तक यह टूर्नामेंट भी दिसंबर से फरवरी के बीच पुरूषों की लीग के साथ ही आयोजित किया जाता था लेकिन इस साल इसका आयोजन उससे पहले 18 अक्टूबर से आठ दिसंबर के बीच होगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक अधिकारी एंथनी इवरार्ड ने इसे महिला क्रिकेट के लिये मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे केवल महिला क्रिकेटरों पर ही ध्यान केंद्रित रहेगा। बता दें कि बिग बैश लीग (बीबीएल) एक ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है, जिसे 2011 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्थापित किया गया था।
बिग बैश लीग ने पिछली प्रतियोगिता, केएफसी ट्वेंटी-20 बिग बैश की जगह ली, और पहले से भाग ली गई छह राज्य टीमों के बजाय आठ शहर आधारित फ्रैंचाइज़ी की सुविधा है। प्रतियोगिता को शुरुआत से ही फास्ट फूड चिकन आउटलेट केएफसी द्वारा प्रायोजित किया गया है।