Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

विश्व कप 2019: भारत-पाक महामुकाबले से पहले जानिए मौसम का ताजा हाल

Posted at: Jun 16 2019 1:01PM
thumb

मैनचेस्टर। विश्व कप क्रिकेट में रविवार को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। रोमांचक मुकाबले के बीच यह उम्मीद भी की जा रही है कि यहां बारिश न हो। मैनचेस्टर से मौसम की ताजा खबर यह है कि सुबह मौसम खुला है। हल्के बादल जरूर हैं, लेकिन कई घंटों से बारिश नहीं हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने दोपहर के समय हल्की बारिश की आशंका जताई है। यानी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। वहीं ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बारिश के निपटने की उतनी अच्छी व्यवस्था नहीं है, जो कि अन्य मैदानों पर है।
ऐसे में आपको कम ओवरों का मैच भी देखना पड़ सकता है। शनिवार की सुबह यहां बारिश नहीं हुई, लेकिन दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई, जिसने आईसीसी के चेहरे की खुशी गायब कर दी। रुक-रुक कर हो रही बारिश से पिच को धूप नहीं लग पाई है। इस पिच पर घास नहीं है, लेकिन नमी के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रह है, लेकिन परिस्थितियां सीम और स्विंग दोनों के माकूल होंगी। ऐसे में भारत के मध्य क्रम को अहम भूमिका अदा करनी होगी।