Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

खेल

यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को दी 39-36 से मात

Posted at: Sep 19 2019 1:09AM
thumb

पुणे। यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को बुधवार को पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बालेवाड़ी में खेले गए 95वें मैच में 39-36 से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे सुरेन्दर सिंह जिन्होंने अपना हाई फाइव पूरा करते हुए कुल 6 टैकल प्वाइंट्स लिए। सुरेन्दर सिंह का बख़ूबी साथ निभाया अभिषेक सिंह ने जिन्होंने अपना सुपर-10 पूरा करते हुए कुल 11 रेड प्वाइंट्स लिए। यूपी की ओर से रिशांक देवाडिगा ने सबसे ज्यादा 9 रेड प्वाइंट्स लिए तो डिफेंस में यूपी के लिए अंशु सिंह ने 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए। पहले हाफ से ही यूपी योद्धा ने अपने इरादे साफ कर दिए थे और यूपी की रेड तिकड़ी आज भी रंग में नजर आ रही थी। सुरेन्दर गिल, देवाडिगा और श्रीकांत जाधव लगातार प्वाइंट्स बटोरते जा रहे थे और 8वें मिनट में ही यूपी ने मुम्बा को ऑलआउट करते हुए 11-2 की बढ़त बना ली थी। 

हालांकि इसके बाद मुम्बा को अभिषेक सिंह और अर्जुन देशवाल मैच में वापस ला रहे थे। देखते ही देखते ही मुम्बा ने 18वें मिनट में यूपी को ऑलआउट करते हुए पूरी तरह से मैच में वापसी कर ली थी और अब सिफर 2 अंक से ही यूपी आगे थी। हाफ टाइम तक इस अंतर को और भी कम करते हुए मुम्बा ने स्कोर 15-16 पर ख़त्म किया। दूसरे हाफ में भी मुकाबला बेहद कांटे का चल रहा था और दोनों ही टीमों का डिफेंस लाजवाब लय में था। यूपी से जहां अंशु सिंह बेहतरीन टैकल कर रहे थे तो यु मुम्बा का भी डिफेंस काबिल-ए-तारीफ था। मुम्बा की ओर से अर्जुन देशवाल और अभिषेक सिंह मुम्बा को मैच में पकड़ बनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे और नतीजा ये हुआ कि जब मिनट का समय बचा था तब स्कोर 27-25 यूपी के पक्ष में था, यानी मैच किसी की झोली में भी जा सकता था। 

आखिरी लम्हों में जो टीम यहां से अपने नर्व पर कंट्रोल रखती जीत उसी की होती और मैच का नतीजा पलट दिया अभिषेक सिंह ने जिन्होंने आखिरी लम्हों में सुपर रेड करते हुए तीन शिकार किए और अब मुम्बा बढ़त बना चुका था। इसके ठीक बाद मुम्बा ने यूपी को ऑलआउट भी कर दिया और अब स्कोर 31-28 मुम्बा के पक्ष में हो गया था। मुम्बा के स्टार डिफेंडर सुरेन्दर सिंह भी अपना हाई फाइव पूरा कर चुके थे। जैसे ही व्हिसल बजी मुम्बा ने मुकाबला 3 अंक से अपने नाम कर लिया था। प्रो कबड्डी इतिहास में मुम्बा की यूपी पर ये 6 मैचों में तीसरी जीत है जबकि इस सीजन में ये मुम्बा की यूपी पर पहली जीत है। इस जीत के बाद मुम्बा अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है जबकि यूपी योद्धा इस हार के बाद छठे पायदान पर खिसक गए हैं।