Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

नीरज चोपड़ा की ट्रैक वापसी पर रहेगी सभी की निगाहें

Posted at: Oct 10 2019 2:08AM
thumb

रांची। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा एक साल से अधिक समय के अंतराल के बाद ट्रैक पर लौट रहे हैं और यहां बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में गुरुवार से होने वाली 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के प्रदर्शन पर सभी निगाहें रहेंगी। नीरज के अलावा देश के अन्य बड़े एथलीट मोहम्मद अनस याहिया और वीके विस्मया, लोंग जंपर श्रीशंकर, धावक जिनसन जॉनसन, भाला फेंक एथलीट अनु रानी, फर्राटा धाविका दुती चंद और अर्जुन अवार्डी शॉटपुटर तजिंदर पाल सिंह तूर भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
 
हाल में दोहा में हुई विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत ने 27 सदस्यीय दल उतारा था जिसमें भारत को दो ओलंपिक कोटा मिले थे और भारत तीन स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचा था। ओवरआॉल इस चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय एथलीटों के पास अपने प्रदर्शन को सुधारने, रैंकिंग हासिल करने और आईएएएफ के क्वालीफिकेशन मापदंडों तक पहुंचने का मौका रहेगा।