Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

शूटर चिंकी यादव ने दिलाया भारत को 11वां ओलंपिक कोटा

Posted at: Nov 8 2019 4:30PM
thumb

दोहा। युवा भारतीय निशानेबाज चिंकी यादव ने शुक्रवार को एशिया चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के साथ भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये उसका 11वां कोटा दिला दिया। चिंकी ने क्वालिफिकेशन में परफेक्ट 100 का स्कोर किया और कुल 588 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। उनसे आगे थाईलैंड की नाफसवान यांगपेनबून रहीं जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 590 अंक जीते।
21 साल की चिंकी अब आठ महिलाओं के फाइनल में पदक के लिये उतरेंगी। भारत का 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में यह दूसरा ओलंपिक कोटा है, इससे पहले राही सरनोबत ने इस वर्ष म्युनिख में हुये आईएसएसएफ विश्वकप में देश के लिये कोटा जीता था। अन्य महिलाओं में अनु राज सिंह कुल 575 अंक और नीरज कौर 572 अंकों के साथ 21वें और क्रमश: 27वें स्थान पर रहीं।