Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

ISL : सुपर-सब बलवंत ने एटीके को शीर्ष पर पहुंचाया

Posted at: Jan 28 2020 3:04PM
thumb

कोलकाता। निर्धारित 90 मिनट तक दर्जनों बार प्रयास करने के बावजूद गोल नहीं कर पाने वाली दो बार की चैम्पियन और मेजबान एटीके ने अंतत: स्टापेज टाइम के अंतिम मिनट में बलवंत सिंह के गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में एक बार फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
साल्ट लेक स्टेडियम में सोमवार रात खेले गए इस मैच में बलवंत द्वारा 94वें मिनट में किए गए संजीवनी सरीखे गोल के बाद अब एटीके के 27 अंक हो गए हैं। एफसी गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने एटीके को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है। दुर्भाग्य ने फिर हाईलैंडर्स का साथ नहीं छोड़ा और गोल न खाने के तमाम प्रयासों के बावजूद वह सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई। यह टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। तीन अंक लेकर फिर से टाप पर पहुंचने को आतुर मेजबान टीम का इस हाफ में वर्चस्व रहा और इस हाफ का सबसे बड़ा और करीब मौका 39वें मिनट में देखने को मिला जब दो बार के चैम्पियन एटीके के कप्तान और फिजियन स्ट्राइकर राय कृष्णा हाईलैंडर्स के गोलकीपर सुभाशीष राय के साथ वन-आन-वन थे लेकिन इस प्रतिस्पर्धा में जीत सुभाशीष की हुई।
नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन उसका दमखम टुकड़ों में दिखा और वह एटीक के गोलकीपर अंतरिम भट्टाचार्य की जमकर परीक्षा नहीं ले सकी। हमले की शुरुआत एटीके की ओर से प्रबीर दास ने की। चौथे और सातवें मिनट में दास ने दो हमले किए लेकिन वे नाकाम रहे। इसी तरह विक्टर मोंगिल ने 10वें मिनट में एटीके के लिए एक और प्रयास किया लेकिन वह भी नाकाम रहे।
12वें मिनट में एटीके के कृष्णा गोल करने के काफी करीब थे लेकिन हीरिंग्‍स काई ने स्लाइड करते हुए बाक्स के मध्य से गेंद को क्लीयर कर दिया। 13वें मिनट में हाईलैंडर्स ने एक हमला किया लेकिन एंड्रयू कोह के प्रयास को अगस्टीन इनीग्वेज ने नाकाम कर दिया। इसके बाद लगभग 25 मिनट तक खेल सुस्त पड़ा रहा। दोनों टीमों की ओर से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ लेकिन 39वें मिनट में मैच का सबसे बड़ा पल आया पर कृष्णा के वार को सुभाशीष झेल गए और अपनी टीम को पिछड़ने से बचा लिया।