Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

खेल

बिना अंडरवियर पहने कोर्ट में मैच जीता था ये दिग्गज खिलाड़ी

Posted at: May 29 2020 12:10AM
thumb

नई दिल्ली। आंद्रे किर्क आगासी को अमेरिकी टेनिस इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। आगासी ने सिंगल्स में नंबर 1 खिलाड़ी बनने का गौरव पाया। आंद्रे आगासी सबसे पहले फ्रेंच ओपन में बिना अंडरवियर पहने कोर्ट में उतरे। आंद्रे आगासी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एक मुश्किल विरोधी से भिड़ने वाला था। वो उस समय अपने करियर का सबसे अचअछा प्रदर्शन कर रहा था। मैच से पहले जब मैं लॉकर रूम में पहुंचा तो मैंने पाया कि मैं अपने अंडरवियर ही भूल गया हूं। मेरे कोच ने मुझे अपने अंडरवियर देने की पेशकश की लेकिन मैंने उससे इनकार कर दिया।
आगासी ने आगे बताया, 'इसके बाद मैं बिना अंडरवियर के ही पहले दौर में उतरा और मैंने आसानी से जीत हासिल कर ली। इसके बाद मैं पूरे टूर्नामेंट में बिना अंडरवियर पहने ही कोर्ट में उतरा और मैंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। आंद्रे आगाजी फ्रेंच ओपन जीतने के बाद कभी अंडरवियर पहनकर टूर्नामेंट खेलने नहीं उतरे।
आंद्रे आगासी के कुछ और टोटके भी थे। जैसे वो टेनिस कोर्ट की लाइन पर कभी पैर नहीं रखते थे। आगासी का मानना है कि ये एक तरह अनुशासन है जिससे उन्हें अच्छा खेलने में मदद मिलती है। इसके अलावा आगाजी टेनिस की 3 गेंद हाथ में लेते थे और उसमें से एक बॉल बॉय के पास वापस भेज देते थे। साफ है आंद्रे आगासी ने दूसरे खिलाड़ियों की तरह टोटकों का सहारा लिया और इससे उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई।