Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुई ये दिग्‍गज खिलाड़ी

Posted at: Feb 13 2018 3:03PM
thumb

पोचफेस्ट्रूम। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एड़ी में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20  सीरीज से बाहर हो गईं।  
झूलन गोस्वामी को आराम की जरूरत     
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज कहा- झूलन को एड़ी में चोट लगी है और उनका एमआरआई कराया गया है। बोर्ड ने कहा कि मेडिकल टीम ने स्थानीय डाॅक्टर से सलाह के बाद पाया कि झूलन को कुछ सप्ताह आराम की जरूरत है। बीसीसीआई ने झूलन की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की जानकारी नहीं दी है। 
वनडे में झूलन के 200 शिकार
35 साल की झूलन वापसी के बाद पैरों के विशेषज्ञ से बात करेंगी और बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगी। झूलन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 200 विकेट हासिल करने वाली पहली विश्व की महिला क्रिकेटर बनी थीं। उन्होंने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दूसरे मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट कर वनडे में अपना 200 वां विकेट पूरा किया था। झूलन ने 166 वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।