Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

युवराज ने दो-तीन मैच भी जिताए तो हमारा पैसा वसूल : वीरेंद्र सहवाग

Posted at: Mar 13 2018 5:34PM
thumb

नई दिल्ली। आईपीएल टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब के मेंटर और निदेशक क्रिकेट संचालन वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि यदि युवराज सिंह इस संस्करण में टीम को अपने बलबूते पर दो तीन मैच भी जिता देते हैं तो उनपर लगाया पैसा वसूल हो जाएगा। सहवाग ने युवराज को आईपीएल में उनके दो करोड़ रूपए के आधार मूल्य पर ही खरीदे जाने के सवाल पर मंगलवार को अपनी टीम के संवाददाता सम्मेलन में कहा - मेरे लिये यह अच्छी बात है कि युवराज हमारी टीम को उनके बेस प्राइस पर ही मिल गए। 
युवराज एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और वह अकेले अपने दम पर टीम को जिता सकते हैं। यदि वह टूर्नामेंट में पंजाब को दो-तीन मैच भी जिता जाते हैं तो हमारा उनपर लगाया पैसा वसूल हो जाएगा। पूर्व भारतीय ओपनर ने साथ ही कहा - उम्मीद है कि इस बार हमने अच्छा पैसा खर्च कर एक अच्छी टीम तैयार की है। मेरा मानना है कि आपकी टीम में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी होने चाहिए जो अभी सक्रिय हों और किसी न किसी प्रारूप में खेल रहे हों। 
हमारे पास चार-पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए अलग अलग प्रारूप में खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि पिछले 10 सालों के मुकाबले इस बार हमारे पास एक बेहतर और संतुलित टीम है। सहवाग ने आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पंजाब टीम का कप्तान बनाया था। उन्होंने एक गेंदबाज को बेहतर कप्तान बताने के अपने बयान पर कहा - गेंदबाज ही मैच जिताते हैं और मैच में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे विपक्षी टीम को छोटे स्कोर पर रोक सकते हैं और लक्ष्य का पीछा करने से भी रोक सकते हैं।