Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कैंप के लिए घोषित किए 48 खिलाड़ी

Posted at: May 25 2018 4:58PM
thumb

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में 21 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय पुरूष सीनियर टीम के शिविर के लिए शुक्रवार को 48 संभावितों की घोषणा की। बेंगलुरू के साई सेंटर में 28 मई से राष्ट्रीय शिविर की शुरूआत होगी जो 21 दिनों तक चलेगा। एचआई ने 55 खिलाड़ियों के पिछले शिविर में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर 48 संभावितों का चयन किया है जो नए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में हॉलैंड के ब्रेदा में होने वाले एफआईएच पुरूष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करेगी।
महिला टीम के साथ सफलता के बाद पुरूष टीम के मुख्य कोच बनाए गए हरेंद्र सिंह ने टीम चयन को लेकर कहा - पिछले कैंच में हमने खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान दिया। हमने पेनल्टी कार्नर का बचाव करने और गोल करने पर अधिक ध्यान दिया।
राष्ट्रीय शिविर में इस बार छह गोलकीपरों को शामिल किया गया है जिनमें पी आर श्रीजेश, सूरज कारकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल और प्रशांत कुमार चौहान शामिल हैं। वहीं हॉकी इंडिया ने 48 खिलाड़ियों में अकेले 14 डिफेंडरों को चुना है। इनमें ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह,रूपिंदर पाल सिंह, वरूण कुमार, अमित रोहिदास आदि शामिल हैं। 
मिडफील्डरों में मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगजुम, ललित कुमार उपाध्याय, फारवर्डों में एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अरमान कुरैशी को राष्ट्रीय शिविर में जगह दी गई है। हरेंद्र सिंह ने कहा - मुझे यकीन है कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मजबूत पूल को चुना है। यह चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण है और हम निश्चित ही पोडियम पर खड़े होकर इतिहास का हिस्सा बनना चाहते हैं। हम इसी लक्ष्य के साथ अपने कैंप की शुरूआत करेंगे।