Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

दिल्ली में शुरू हुआ जूनियर बैडमिंटन का महाकुंभ

Posted at: Jul 17 2018 4:07PM
thumb

नई दिल्ली। बैडमिंटन से जुड़ी नई प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए सबसे बड़ी बैडमिंटन प्रतियोगिता पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का 10 वां और अंतिम चरण मंगलवार से यहां त्यागराज स्टेडियम में शुरू हो गया जिसमें 1119 युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
 इस साल चैंपियनशिप का सफर चंडीगढ़, बेंगलुरू, कोच्चि, लखनऊ, पुणे, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और गुवाहाटी से होता हुआ दिल्ली आ पहुंचा है जिसका ग्रैंड फिनाले 9 और 10 अगस्त को दिल्ली में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले तीन सत्रों के दौरान आठ शहरों ने 8000 से अधिक बच्चों की मेजबानी की थी।
चार आयु वर्गों के तहत आयोजित होने वाले मुकाबलों में लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में अंडर-9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि यह खेल से वंचित रहे बच्चों के प्रशिक्षण का समर्थन करता है और 140 बच्चों को बैडमिंटन में प्रशिक्षण के लिए छात्रवृत्ति से लाभान्वित करता  है। यह टूर्नामेंट भारतीय बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त है।