Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

फतेहपुर में फिर तापमान जमाव बिन्दु के नीचे पहुंचा

Posted at: Feb 9 2019 3:58PM
thumb

जयपुर। राजस्थान में तापमान गिरने एवं शीतलहर चलने से लोग फिर कड़ाके की ठंड से ठिठुरने लगे और सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से दो डिग्री सेल्सियस से अधिक नीचे पहुंच गया। राज्य में तापमान में गिरावट आई जिससे फतेहपुर में न्यूनतम तापमान करीब दो डिग्री की गिरावट के साथ जमाव बिन्दू के 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। चुरु में न्यूनतम तापमान 1.4 तथा सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसी तरह भीलवाड़ा में 2.4, सीकर में तीन, झुंझुनूं जिले के पिलानी एवं चित्तौड़गढ में 3Þ 8, वनस्थली में 4.3, उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 4.5, बीकानेर में पांच, जोधपुर 5.5, अजमेर में  6.3, जैसलमेर में 7.3 तथा अलवर एवं बाड़मेर में नौ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। पिछले दो-तीन दिन में तापमान में वृद्धि आने से कड़ाके की ठंड में राहत महसूस की जाने लगी थी लेकिन तापमान में गिरावट एवं शीतलहर के कारण लोग फिर तेज ठंड में ठिठुरने लगे। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में राज्य में कई स्थानों पर शीतलहर के जारी रहने की संभावना जताई हैं।