Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

कांग्रेस अध्यक्ष की तुलना कुत्ते के बच्चे से कर डाली

Posted at: Apr 20 2019 8:59PM
thumb

राजपीपला। अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले गुजरात के आदिवासी विकास मंत्री गणपत वसावा ने आज एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में असम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनकी तुलना कुत्ते के बच्चे से कर डाली। वसावा ने अपने संबोधन में कहा, ‘जब भी नरेन्द्रभाई  अपनी कुर्सी से खड़े होते हैं तो वे एक शेर जैसे दिखते हैं पर जब राहुल गांधी ऐसा करते हैं तो लगता है कि जैसे कोई कुत्ते का पिल्ला दुम हिलाते हुए उठ खड़ा हुआ है।’ वसावा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान जब एक टुकड़ा फेकता है तो वे कुत्ते के दुम हिलाते बच्चे की तरह उसकी ओर चले जाते हैं और जब चीन ऐसा करता है तो दुम हिलाते हुए उसके पास भी पहुंच जाते हैं।’
 
ज्ञातव्य है कि मंत्री वसावा ने पिछले दिनों यह विवादास्पद बयान भी दिया था कि अगर कांग्रेस के लोग गांधी को शिव का अवतार बता रहे हैं तो उन्हें जहर पिला कर यह साबित करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कहा था कि बालाकोट एरियल स्ट्राइक का सबुत मांग रहे कांग्रेसियों को विमान पर बांध कर ले जाना चाहिए। वसावा के बयान की निंदा करते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने कहा कि यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा की ही एक उम्मीदवार ने एक शहीद पुलिस अधिकारी के बारे में बयान देकर ऐसी ही मानसिकता दर्शायी है।  इस बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि श्री वसावा को ऐसे खराब शब्दों को इस्तेमाल किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में माहौल गर्म है पर खराब खराब शब्दों का इस्तेमाल व्यक्तिगत हमलों के लिए नहीं होना चाहिए।