Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

आंध्र में होगा महिला, गिरिजन बटालियन का गठन

Posted at: Jun 16 2019 2:17PM
thumb

अमरावती। आंध्र प्रदेश में जल्द ही महिला और गिरिजन पुलिस बटालियन का गठन किया जायेगा। राज्य की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मेकातोती सुचारिता ने रविवार को अपना पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि  केंद्र सरकार ने राज्य को चार पुलिस बटालियनों की स्वीकृति दी है जिनमें से एक महिला पुलिस बटालियन और एक गिरिजन पुलिस बटालियन का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में नयी भर्तियों के लिए 2018 में परीक्षाएं हुई थी लेकिन इसका परिणाम घोषित नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि वह भर्ती प्रक्रिया की रफ्तार तेज करेंगी। गृह विभाग में खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि पहली बार सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की है ताकि वे भी अपने परिजनों के साथ समय बिता सकें और आराम कर सकें। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने वास्ते टॉल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने शिक्षण संस्थानों में रैंगिंग पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।