Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

देवबंद में श्रीकृष्ण शोभायात्रा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted at: Aug 25 2019 9:07PM
thumb

देवबंद। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद कस्बे में सोमवार को निकलने वाली श्रीकृष्ण शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं । इस ऐतिहासिक शोभायात्रा के प्रबंधकर्ताओं अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता एवं महामंत्री अशोक गुप्ता ने आज बताया कि 16 वीं शताब्दी से शुरू हुई श्रीकृष्ण शोभायात्रा सोमवार को धूमधाम से निकलेगी। यह शोभायात्रा पंचायती ठाकुरद्वारा सभा के तत्वावधान में कई सौ वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। इस प्राचीन और शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रात: मोहल्ला छिम्पीवाडा में रथशाला पर स्वर्ण रथ की विधि-विधान से पूजा की जाएगी और उसे छोटे जुलूस के रूप में मुख्य बाजार स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा पर ले जाकर खडा कर दिया जाएगा। जहां तीसरे पहर स्वर्ण रथ पर श्री कृष्ण और राधा के विग्रह विराजमान किए जाएंगे। उसके बाद भव्य जुलूस की शुरूआत होगी। यह जुलूस अपनी भव्यता के साथ अनाजमंडी से होकर मुख्य बाजारों में प्रवेश करेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में 24 से ज्यादा आकर्षक झांकियां, अखाडे और चार प्रसिद्ध बैडबाजे जुलूस में शामिल रहेंगे। पहली बार जुलूस में इस्कॉन मंदिर की संकीर्तन और भजन मंडली शामिल रहेगी।

महामंत्री अशोक गुप्ता ने बताया कि देवबंद के भक्तों और दर्शको की विशेष मांग पर कमेटी ने इस्कॉनं के भक्तों को आमंत्रित किया है। यह मंडली स्वर्ण रथ के आगे चलेगी। शोभायात्रा करीब 12 बजे शुरु होगी। इस बीच जुलूस की सुरक्षा-व्यवस्था के सिलसिले में उपजिलाधिकारी(एसडीएम) राकेश सिंह  ,पुलिस उपाधीक्षक देवबंद अजय शर्मा एवं कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा के साथ यहां आयोजकों की  बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। ठाकुरद्वारा मंदिर में विशेष पूजा के लिए मंडलायुक्त संजय कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी आलोक पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु और पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्यासागर मिश्र को आमंत्रित किया हैं। देवबंद नगर की संवेदनशीलता को देखते शोभायात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंजाम किए गये हैं । सुरक्षा के लिस स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनात की है।