Wednesday, 17 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

कला एवं संगीत में आए बदलावों पर त्रिदिवसीय संगोष्ठी 13 सितम्बर से

Posted at: Sep 12 2019 1:18AM
thumb

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में आगामी 13 सितम्बर से आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में कला, संगीत में आए बदलावों तथा समाज पर उनके प्रभाव पर विवेचना करने के लिए देश विदेश से 70 से अधिक बुद्धिजीवी जुटेंगे। संगोष्ठी की संयोजिका डा. दिव्या जोशी ने आज यहां पत्रकारो को बताया कि त्रिदिवसीय संगोष्ठी में भारतीय मूल के संस्कृति विशेषज्ञ होमी भाभा द्वारा प्रतिपादित कल्चरल ट्रांसलेशन का मत पर चिंतन तथा विमर्श के माध्यम से प्रक्रिया को समझने का प्रयास किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि भारत के संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर यह मत तथा इससे जुड़े शोध एवं प्रयास अत्यंत प्रासंगिक है, क्योंकि यहां प्राचीन स्थानीय संस्कृति का परिरक्षण, विदेशी संस्कृतियों का विलयन तथा नयी संस्कृतियों का सृजन निरंतर हजारों वर्षों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी इस तरह के अकादमिक विमर्शों के माध्यम से कला एवं साहित्य में शोध को बढ़ावा देने तथा रचनात्मक लेखन, संगीत, चलचित्र, छायाचित्र, कला प्रदर्शनियों के माध्यम से कलाओं के पुनरुत्थान के प्रयोजन को सार्थक रुप देने के लिए प्रयासरत है। संगोष्ठी में प्रसिद्ध फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी की ओर से कलाप्रेमियों को इस प्राचीनÞ.समृद्ध तथा लुप्त होती परम्परा से परिचित करवाया जाएगा।