Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगा फायरफॉक्स

Posted at: Jan 14 2020 8:15PM
thumb

नई दिल्ली। एडवेंचर स्पोर्ट्स और खास तौर पर साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख साइकल ब्राण्ड फायर फॉक्स ने कदम उठाया है और साइक्लिंग में नयी पहल की है। फायरफॉक्स ने इस उद्देश्य के साथ अपने एक नए स्टोर की शुरुआत राजधानी के सरस्वती विहार में की है जहां ग्राहकों को रोमांचक अनुभव देने के लिए स्टोर को विशेष डिज़ाइन दिया गया है। इस स्टोर के माध्यम से फायरफॉक्स लोगों में सेहत और एडवेंचर का नया जोश भरना चाहती है। फायरफॉक्स बाइक्स के सीईओ सुकांत दास ने कहा,‘‘फायरफॉक्स में हम राजधानी के हमारे पहले एक्सक्लुसिव एक्सपीरियंसल स्टोर के उद्घाटन पर रोमांचित हैं। नए स्टोर में इनोवेटिव डिजिटल एक्टिवेशन ग्राहकों को अभूतपूर्व रोमांचक अनुभव देगा। हमें विश्वास है कि यह स्टोर हमारी पहचान कायम करेगा।
 
नए स्टोर के कुछ मजेदार पहलुओं में शामिल है ‘फाइंड माई बाइक ऐप’ जो लोगों को स्टोर के अंदर उनकी निजी जरूरत के हिसाब से सबसे सही बाइक चुनने में मदद करेगा। ‘वर्चुअल बाइक सिमुलेटर’ पर बाइक चलाने की गुणवत्ता, पोस्चर और फिर इसके परफॉर्मेंस और आराम जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं का अनुभव लिया जा सकता है। चर्चा के लिए एक अनोखा पहलू ‘सोशल वाल’ है। यह एक डायनामिक स्क्रीन है जिस पर पूरे भारत के फायरफॉक्स ग्राहकों के अनुभव को देखा जा सकता है। वर्तमान में पूरे भारत के 75 शहरों में फायरफॉक्स की पहुंच है और 250 से अधिक रिटेल आउटलेट हैं। इनमें 4 एक्सक्लुसिव स्टोर हैं।