Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

योगी ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, एक महीने में मिलेंगी इतनी बिजली यूनिट फ्री

Posted at: Feb 18 2020 12:55AM
thumb

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महीने में बिजली की कुछ इकाइयों को मुफ्त देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में बिजली चोरी रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रही है। घरेलू बिजली और कृषि संयंत्र को चलाने के लिए, राज्य सरकार अब उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने पर विचार कर रही है। जिससे बिजली की चोरी पर बड़ा कदम उठाया जा सके। और बिजली की चोरी को रोका जा सकता है। कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली देने का प्रस्ताव किया गया था।

अब कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद राज्य के किसानों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मुफ्त बिजली देने की तैयारी घरेलू उपभोक्ताओं को ही दी जाती है। राज्य में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 42 लाख तक पहुंच गई है। इनमें लगभग 3 मिलियन घरेलू उपभोक्ता हैं। उन्हें हर महीने 30 करोड़ यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराना है। बिजली आपूर्ति की एक इकाई की कीमत 6.5 रुपये है। आम आदमी पार्टी ने बहुत बड़ा बहुमत हासिल किया है। जिसके बाद भाजपा भी राज्य में कुछ करने जा रही है। जिसका फायदा आम आदमी को होगा और एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन सकती है।