Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

सभी पक्षों से मिलकर संतुलित समाधान की कवायद करेंगे: संजय हेगड़े

Posted at: Feb 18 2020 12:57AM
thumb

नई दिल्ली। राजधानी के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को मनाने के लिए वार्ताकार नियुक्त किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता संजग हेगड़े ने सोमवार को कहा कि वह बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारियों और आम लोगों के अधिकारियों के बीच संतुलन का प्रयास करेंगे। हेगड़े ने मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें वार्ताकार बनाये जाने के न्यायालय के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा,‘‘मैंने और सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता साधना रामचंद्रन ने शीर्ष अदालत की ओर से सौंपी गयी जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है।’’ उन्होंने कहा कि वह और श्रीमती रामचंद्रन सभी पक्षों से मिलेंगे और प्रदर्शनकारियों और आम आदमी के अधिकारों के बीच संतुलन बनाये रखने सहित विभिन्न मुद्दों पर विमर्श करेंगे। हेगड़े ने उम्मीद जतायी है कि उनके सहयोग से इस मामले का बेहतर माहौल में पटाक्षेप हो जायेगा और सभी पक्ष संतुष्ट होंगे। गौरतलब है कि न्यायालय ने आज ही हेगड़े को वार्ताकार नियुक्त किया है। उन्हें दो व्यक्ति सहयोग के तौर पर खुद चुन लेने की सलाह भी दी गयी थी, जिनमें दूसरा नाम (श्रीमती साधना रामचंद्रन) अदालत ने तय कर दिया। अदालत कक्ष में सुनवाई के दौरान वार्ताकार टीम में शामिल किये जाने को लेकर पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला का नाम भी सामने आया था, लेकिन उनके नाम पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। अंत में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने हेगड़े से कहा कि वह चाहे तो अपनी इच्छा से सहयोग के लिए एक और आदमी चुन सकते हैं।