Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

प्रतिबंधित नशीली दवाईयां एवं स्मैक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Posted at: Apr 7 2021 7:24PM
thumb

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाईयां 1710 शीशी, 950 इंजेक्शन, 1000 कैप्सुल, छह ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक एवं एक किलो 890 ग्राम गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन स्वीप अभियान के लिए गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस थाना शिप्रापथ, बजाजनगर, खौ-नागोरियान एवं चैमू थाना क्षेत्र में अपरोक्त मादक द्रव्य पदार्थ बरामद किया हैं। 

पुलिस ने इस मामले में अमन कुमार जाति पटवा, उम्र 22 साल,निवासी गांव गुढाचन्द्रजी , जिला करौली शहजाद खान उम्र 25 साल निवासी खौ-नागौरियान जयपुर एवं श्रीमती परिता सांसी,उम्र 40 साल,निवासी सांसीयोका मौहल्ला, खादी बाग रोड जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।