Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

हिमाचल पुलिस के 2750 जवान भी कोरोना की चपेट में

Posted at: May 17 2021 6:06PM
thumb

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का फैलाव रोकने के लिये लागू कर्फ्यू के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जद्दोजहद कर रही राज्य पुलिस के अब तक लगभग 2750 जवान इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि बद्दी में 99, बिलासपुर 149, चम्बा 107, हमीरपुर 92, कांगड़ा 241, किन्नौर 65, लाहौल-स्पीति 50, कुल्लू 67, मंडी 196, शिमला 267, सिरमौर 160, सोलन 114 और ऊना में 84 जवान अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा प्रथम पुलिस बटालियन जुनगा के 18, प्रथम रिजर्व बटालियन के 105, दूसरी रिजर्व बटालियन के 116, तीसरी रिजर्व बटालियन के 271, चौथी रिजर्व बटालियन के 146, पांचवी रिजर्व बटालियन के 65, छठी रिजर्व बटालियन के 109 जवान भी संक्रमित हुये हैं। साथ ही सीआईडी और पुलिस मुख्यालय समेत अन्य विभागों के 229 पुलिसकर्मी/कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुये हैं। 

पुलिस के अब संक्रमित 2750 जवानों में 2161 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि शेष 584 जवानों का इलाज चल रहा है। इनमें से 577 होम आइसोलेशन और सात अस्पताल में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य पुलिस अपने घर-परिवार की चिंता छोड़ कानून व्यवस्था कायम रखने के अलावा कोरोना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने, गरीबों, असहाय और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने, दवा स्टोर की सुरक्षा तथा कोरोना के कारण हुई मौतों में शवों के दाह-संस्कार में भी अपना फर्ज निभा रही है।