Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

राजद का धरना चुनावी मौसम में ''पॉलिटिकल रिहर्सल'' - भाजपा

Posted at: Jun 19 2018 7:20PM
thumb

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के कल राज्यव्यापी धरना को चुनावी मौसम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ 'पॉलिटिकल रिहर्सल' बताया है। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग के विकास की आंधी में चारों खाने चित विपक्ष के पास जनता को भरमाने के लिये कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इसीलिये मुख्य विपक्षी राजद चुनावी मौसम शुरू होने से पहले जनता की सहानुभूति बटोरने के लिये धरना- प्रदर्शन का सहारा ले  रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इसी बहाने अपने घर और दल में कलह पर पर्दा डालने का असफल प्रयास भी किया जा रहा है।  पांडेय ने कहा कि राजद का धरना जनहित के लिये नहीं बल्कि विरासत को बचाने के लिए प्रायोजित है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में नेतृत्व को लेकर घमासान मचा हुआ है । कल ही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बड़े भाई और विधायक तेज प्रताप यादव के पूर्व निजी सचिव अभिनंदन यादव ने मीडिया में घर और दल में छिड़े जंग का खुलासा भी किया है। उन्होंने कहा कि राजद धरना के बहाने एक तीर से कई निशान साधने में लगा है ताकि आगामी चुनाव में राज्य की जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत बना सके।