Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गो सेवा के विकास की काफी संभावनाएं- अमर

Posted at: Jun 19 2018 7:27PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि चारों ओर से सात राज्यों से घिरे होने के कारण छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गों के विकास की काफी संभावनाएं मौजूद हैं। अग्रवाल ने आज यहां राज्य में हवाई कार्गो की संभावनाओं पर आधारित एक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य में फिलहाल 11 टन एयर कार्गो की प्रतिदिन ढुलाई हो रही है, जबकि  50 टन प्रतिदिन की क्षमता विद्यमान है।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में देश का लाजिस्टिक्स हब बनने की पूरी परिस्थितियां मौजूद हैं।राजधानी रायपुर के विमानतल से प्रतिदिन लगभग 25 विमान सेवाएं देश के प्रमुख शहरों को जोड़ती है। उन्होने कहा कि जल्द खराब होने वाले उत्पाद जैसे-दवाईयां, इलेक्ट्रानिक्स, फिश सीड्स एवं एक्वारियम फिश हो सकते हैं,

जिन्हें परिवहन के लिए एण्ड टू एण्ड सप्लाई चेन की जरूरत होती है।एयर कार्गो का क्षेत्र प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2017-2018 में घरेलू एयर कार्गो से परिवहन 12.13 लाख मीट्रिक टन हुआ है जो कि गत वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2017-2018  में 21 लाख मीट्रिक टन से अधिक का परिवहन किया गया है

जो कि पिछले वर्ष से 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। एयर कार्गो लाजिस्टिक्स एण्ड एलाईड सर्विस कम्पनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केकू गजदर ने एयर कार्गो परिवहन में वृद्धि और मांग पर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया।कार्यशाला का आयोजन कन्फेडरेशन आॅफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज (सीआईआई) द्वारा उद्योग विभाग की सहयोगी संस्था सीएसआईडीसी के सहयोग से किया गया।सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा और उद्योग विभाग के सचिव कमलप्रीत सह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।