Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

केरल बाढ़ के कारण ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

Posted at: Aug 19 2018 11:19AM
thumb

तिरुवनंतपुरम। केरल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण दक्षिण रेलवे में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है तथा कई ट्रेनों को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक बाढ़ के कारण पलक्क्ड़ मंडल में सोरानुर -कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम मंडल में एर्नाकूलम-कोट्टायम-कायमकूलम खंड पर ट्रेनों का संचालन ठप्प हो गया है , जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है तथा कुछ ट्रेनों को परवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि 19 अगस्त को जिन ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है , उनमें 16650/16649 नागेरकोइल-मेंगलोर-नागेरकोइल परशुराम एक्सप्रेस, 17229 तिरुवनंतपुरम-हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस, 16604 तिरुवनंतपुरम-मेंगलोर मावेली एक्सप्रेस, 16605 मेंगलोर-नागेरकोइल एरनाड एक्सप्रेस, 16629 तिरुवनंतपुरम-मेंगलोर मालाबार एक्सप्रेस, 16347 तिरुवनंतपुरम-मेंगलोर एक्सप्रेस, 22208 तिरुवनंतपुरम-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, 12697 चेन्नई सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16308 कन्नूर-अलप्पुझा एक्जीक्यूटिव
एक्सप्रेस, 16306 कन्नूर-एर्नाकूलम जनशताब्दी एक्सप्रेस, 16301 शोरानुर-तिरुवनंतपुरम वेनाड एक्सप्रेस, 16792 पलक्कड़-तिरुनेलवेली पालारूवी एक्सप्रेस, 16525 कन्याकुमारी-केएसआर बेंगलुरू आइसलैंड एक्सप्रेस , 66611 पलक्कड़-एर्नाकूलम मेमू , 56664 कोझिकोड-त्रिशूर पैसेंजर, 56361 शोरानुर-एर्नाकूलम पैसेंजर और 56363 निलाम्बुर-कोट्टायम पैसेंजर शामिल है।