Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

महापंचायत में योगी की गैरमौजूगी अखरी गुर्जर नेताओं को

Posted at: Sep 23 2018 8:09PM
thumb

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सामाजिक न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत बुलाई गई गुर्जर महापंचायत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामिल ना होना गुर्जर नेताओं को अखरा और उन्होने इसका रोष भी व्यक्त कराया। गुर्जर नेताओं की मांग थी कि उन्हे विमुक्त जाति आरक्षण दिया जाये वरना समाज संघर्ष की राह चुनेगा। नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं आने से वे आहत महसूस कर रहे है हालांकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह गुर्जर समाज के विमुक्त जाति की आरक्षण की मांग को लेकर गंभीर है तथा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष उनकी मांग एवं भागीदारी की बात को रखेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकर ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर विमुक्त जाति श्रेणी में गुर्जर समाज को सम्मिलित करने की मांग की जबकि जिला पंचायत मेरठ के अध्यक्ष कुलंविदर सिंह ने मांग की कि प्रथम स्वतंत्रा आंदोलन के महानायक धन ंिसह कोतवाल की स्मृति में प्रदेश सरकार भव्य स्मारक का निर्माण करें तथा बाबू हुकुम सिंह के नाम पर पश्चिमी यूपी में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाए।