Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 337 अंक चढ़ा

Posted at: Sep 6 2019 5:36PM
thumb

मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में कमी आने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर ऑटोमोबाइल उद्योग को सरकार की ओर मिले आश्वासन के बल पर हुई लिवाली से शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 337.85 अंक चढ़कर 36,981.77 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.30 अंक बढ़कर 10,946.20 अंक पर रहा।
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत बढ़कर 13,364.63 अंक पर और स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत बढ़कर 12,594.59 अंक पर रहा। बीएसई में रियलटी समूह की 0.71 प्रतिशत और एफएमसीजी की 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें ऑटो 2.54 प्रतिशत, पावर 2.09 प्रतिशत, धातु 1.91 प्रतिशत, यूटिलिटी 1.75 प्रतिशत, एनर्जी 1.61 प्रतिशत, बैकिंग 1.32 प्रतिशत, बुनियादी वस्तुएँ 0.99 प्रतिशत, वित्त 0.91 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल्स 0.83 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 0.84 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.71 प्रतिशत प्रमुख रूप से शामिल है।
बीएसई में कुल 2,658 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,590 हरे निशान में जबकि 915 लाल निशान में रहे। इस दौरान 153 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले। यूरोप और एशिया के प्रमुख शेयर बाजार भी बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.29 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.54 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.66 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46 प्रतिशत शामिल है।