Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 246 अंक और निफ्टी 75 अंक बढ़ा

Posted at: Oct 18 2019 4:59PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम की उम्मीद के बीच पॉवर, कैपिटल गुड्स और ऑटो आदि समूह में हुयी लिवाली के पर शेयर बाजार में लगातार छठे दिन लिवाली को जोर रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 246 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 75 अंक चढ़कर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 246.32 अंक चढ़कर 39298.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 75.50 अंक बढ़कर 11661.85 अंक पर रहा।
बाजार में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.78 प्रतिशत बढ़कर 14420.25 अंक पर और स्मॉलकैप 1.65 प्रतिशत उछलकर 13216.83 अंक पर रहा। बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें पॉवर में सबसे अधिक 2.63 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। कैपिटल गुड्स में 2.05 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। बीएसई में कुल 2707 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1608 बढ़त में और 922 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की 0.18 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल  रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.48 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।