Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बैंकिंग और आईटी में लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार

Posted at: Dec 4 2019 6:00PM
thumb

मुंबई। बैंकिंग और आईटी तथा टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को रौनक रही और सेंसेक्स 174.84 अंक यानी 0.43 प्रतिशत चढ़कर 40,850.29 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त में 12,037.30 अंक पर पहुँच गया। बाजार की तेजी में बैंकिंग का सबसे बड़ा योगदान रहा। येस बैंक के शेयर करीब छह फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के चार प्रतिशत चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक सात प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया। एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। 

बीएसई के समूहों में धातु, बैंकिंग, आईटी और टेक में अच्छी मजबूती रही। पूँजीगत वस्तुओं और ऊर्जा समूहों का सूचकांक एक फीसदी से अधिक टूटा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत चढ़कर 14,903.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत की बढ़त में 13,452.79 अंक पर पहुँच गया। सेंसेक्स 69.44 अंक लुढ़ककर 40,606.01 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा। एशियाई बाजारों में रही गिरावट से दोपहर बाद यह 40,475.83 अंक तक उतर गया। हालाँकि यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी से एक बार यह दुबारा हरे निशान में लौटा और कारोबार की समाप्ति से पहले 40,886.87 अंक को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 174.84 अंक ऊपर 40,850.29 अंक पर बंद हुआ।