Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सेंसेक्स, निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार

Posted at: Jan 24 2020 11:01AM
thumb

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत शुक्रवार को नरमी के साथ हुई, लेकिन लिवाली बढ़ने से बाजार संभला और प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,500 तक उछला जबकि निफ्टी 12,200 के ऊपर तक चढ़ा। दोनों प्रमुख सूचकांकों में सत्र के आरंभिक घंटे के दौरान हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 51.35 अंकों की बढ़त के साथ 41,437.75 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 12,203.50 पर बना हुआ था। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले मामूली गिरावट के साथ 41,377.04 पर खुला और 41,500.11 तक उछला। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,275.60 रहा जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,386.40 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 12,174.55 पर खुला और 12,220.85 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,149.65 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 12,180.15 पर बंद हुआ था।