Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला

Posted at: Mar 25 2020 6:09PM
thumb

मुंबई। एशियाई बाजारों में रही तेजी के साथ ही 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा घोषित कुछ राहत उपायों के बल पर बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 1862 अंक और एनएसई का निफ्टी 517 अंक उछल गया। इससे निवेशकों को 4.80 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1861.75 अंक उछलकर 28535.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 516.80 अंक चमककर 8317.85 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 3.53 प्रतिशत बढ़कर 10211.57 अंक पर और स्मॉलकैप 2.84 प्रतिशत चमककर 9129.58 अंक पर रहा। 
बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे हेल्थकेयर में सबसे कम 1.47 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी। इस दौरान एनर्जी में सबसे अधिक 10.19 प्रतिशत, वित्त में 8.67 प्रतिशत और बैंकिंग में 8.62 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। बीएसई में कुल 2356 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 1213 बढ़त और 989 गिरावट में रहे जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। हालांकि एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.06 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्की 8.04 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.89 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.81 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.17 की बढ़त में रहा।