Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

नौ दिन बाद शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

Posted at: Apr 18 2018 5:07PM
thumb

मुंबई। एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में ऊँचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थम गया और नौ कारोबारी दिवस बाद प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत यानी 63.38 अंक लुढ़ककर 34,331.68 अंक पर और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत यानी 22.50 अंक की गिरावट के साथ 10,526.20 अंक पर आ गया। 

अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से बनी सकारात्मक धारणा के दम पर लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद अंतिम घंटे में बाजार में मुनाफावूसली शुरू हो गयी। इससे शेयर बाजार गिरावट में आ गये। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती की उम्मीद में एफएमसीजी समूह में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही लेकिन, बैंंिकग के साथ टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह की कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स में आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा करीब तीन प्रतिशत चढ़े। वहीं, एक्सिस बैंक में ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट रही। 

घरेलू स्तर पर अच्छे आर्थिक आँकड़ों और सामान्य मानसून के पूर्वानुमान तथा विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 48.36 अंक चढ़कर 34,443.42 अंक पर खुला। लिवाली के दम पर एक समय यह 34,591.81 अंक पर खुला। लेकिन, इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 34,270.04 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। सूचकांक 63.38 अंक की गिरावट में 34,331.68 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 30.20 अंक की मजबूती के साथ 10,578.90 अंक पर खुला। इसका ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स जैसा ही रहा। कारोबार के दौरान 10,594.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,509.70 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: यह मंगलवार की तुलना में 22.50 अंक नीचे 10,526.20 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और शेष 28 के गिरावट में बंद हुये।