Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कच्चा तेल के दाम बढ़ने से चढ़ा शेयर बाजार

Posted at: Apr 24 2018 4:47PM
thumb

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दाम बढ़ने और इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब पौने चार प्रतिशत की तेजी से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ 11 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। रिलांयस के साथ बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने भी बाजार के बढ़त में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया जबकि सूचना प्रौद्योगिकी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से बाजार की तेजी सीमित रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत यानी 165.87 अंक चढ़कर 34,616.64 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.28 प्रतिशत यानी 29.65 अंक की बढ़त में 10,614.35 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 05 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

रिलायंस इडस्ट्रीज का बड़ा कारोबार पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में है और कच्चा तेल के दाम बढ़ने से कंपनी के शेयर पौने चार फीसदी चढ़ गये। इससे बीएसई के समूहों में एनर्जी का सूचकांक करीब 2.40 प्रतिशत चढ़ा। तेल एवं गैस समूह में एक फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में यस बैंक के शेयर सवा तीन फीसदी से अधिक चढ़े। आईटी और टेक समूहों पर दबाव रहा। सेंसेक्स में विप्रो के शेयर सवा तीन फीसदी से अधिक और इंफोसिस के करीब ढाई प्रतिशत लुढ़के।

सेंसेक्स 40.61 अंक की बढ़त में 34,491.38 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान दोपहर के बाद इसका दिवस का निचला स्तर 34,465.49 अंक रहा। इसके बाद एक बार फिर लिवाली के जोर से कारोबार की समाप्ति से पहले यह 34,706.71 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 165.87 अंक ऊपर 34,616.64 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2,817 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,480 के शेयर गिरावट में और 1,188 के बढ़त में बंद हुये जबकि 149 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 6.60 अंक की गिरावट में 10,578.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,569 अंक और उच्चतम स्तर 10,636.80 अंक रहा। अंत में यह सोमवार की तुलना में 29.65 अंक मजबूत होकर 10,614.35 अंक पर रहा। निफ्टी में 50 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 27 में लिवाली और 22 में बिकवाली का जोर रहा जबकि एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्ति रहे।