Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Posted at: Oct 22 2018 6:15PM
thumb

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.25 अंकों की गिरावट के साथ 34,134.38 पर और निफ्टी 58.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,245.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 373.76 अंकों की तेजी के साथ 34,689.39 पर खुला और 181.25 अंकों या 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 34,134.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,748.69 के ऊपरी और 34,082.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.84 फीसदी), एनटीपीसी (1.95 फीसदी), बजाज ऑटो (1.86 फीसदी) एचडीएफसी बैंक (1.38 फीसदी) और वेदांता लिमिटेड (0.99 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.52 फीसदी), रिलायंस (3.56 फीसदी), यस बैंक (3.08 फीसदी), ओएनजीसी (3.07 फीसदी) और एशियन पेंट (2.95 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,958.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 278.04 अंकों की गिरावट के साथ 13,804.88 पर बंद हुआ।