Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

शेयर बाजार

शेयर बाजार में उछाल, 150 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

Posted at: Nov 12 2018 10:13AM
thumb

नई दिल्ली।  शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 35,324 तक पहुंचने में कामयाब रहा वहीं निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,638 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 
 
मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक चढ़ा है। जबकि निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक चढ़ा है।
 
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 153 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 35,311 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक यानि 0.5 फीसदी के उछाल के साथ 10,636 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 
कारोबार में इस दौरान सेंसेक्स में दिग्गज शेयरों में टॉप 10 शेयरों में भारती एयरटेल 1.52%, कोटक बैंक 1.46%, इंडसइंड बैंक 1.35%, अडानी पोर्ट्स 1.35%, ओएनजीसी 0.89%, इन्फोसिस 0.95%, टीसीएस 0.86%, एचडीएफसी 0.75%, कोल इंडिया 0.73% और टाटा स्टील 0.73% तक मजबूत हो गए।
 
वहीं, निफ्टी पर जिन शेयरों में मजबूती आई, उनमें टाइटन (3.41%), एचसीएल टेक (2.64%), सिप्ला (2.46%), कोटक बैंक (1.62%), जेएसडब्ल्यू स्टील (1.58%), इंडसइंड बैंक (1.43%), इन्फोसिस (1.41%), डॉ. रेड्डीज (1.40%) और टाटा स्टील (1.14%) शामिल रहे। 
 
मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, एनबीसीसी, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और नैटको फार्मा 5.8-1.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एडेलवाइस और इंडियन बैंक 3.3-1.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।